Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

छानबे। विंध्याचल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में शनिवार को मड़हे में सोए होमगार्ड को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे वह अचेत हो गया। जानकारी होने पर परिजनाें ने उसे पड़ोस के गांव नौगांव ले जाकर दवा पिलवायी। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे गैपूरा स्थित एक चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदमपुर गांव निवासी अजमेर यादव 50 वर्ष होमगार्ड बटालियन 96 में होमगार्ड के पद तैनात था। वह वर्तमान समय में जिगना थाने पर तैनात था। शनिवार की शाम वह थाने में ड्यूटी करने के बाद अपने घर गया और खाना खाने के बाद गांव के बाहर स्थित सीवान में अपने मड़हे में सो गया। करीब दस बजे रात लघु शंका करने गया तो उसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। सांप के डंसते ही वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे आननफानन में पड़ोस के गांव नौगांव में ले गए। जहां उसे जहर उतरने की दवा दी गई। चर्चा है कि जिस स्थान पर सांप ने डसा था उसके ऊपर ग्रामीणाें ने रस्सी से बांध दिया था। दवा पिलाने के दौरान ओझा ने उसे जैसे रस्सों को खुलवाया उसके कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। अजमेर को चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/Mirzapur-68020-62


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur