Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

राजगढ़ (मीरजापुर): चौकी क्षेत्र के कुड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह भटक कर आये एक हिरन को कुत्तों ने दौड़ा लिया। दौड़ते-दौड़ते वह हिरन एक मकान की पक्की दीवार से टकरा गया और वहीं गिरकर उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस उसे पशु अस्पताल ले गये। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद उसे वापस पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी व संबंधित वन कर्मचारी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। इससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि क्षेत्र में इनदिनों अवैध शिकारियों का आना जाना लगा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि हिरन आरक्षित श्रेणी का पशु हैं। किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई इसकी जांच आवश्यक है।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-11245029.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur