Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

26 3

मीरजापुर : थाना चुनार अन्तर्गत कालर अमिताभ कुमार सिंह ने बताया कि फीरोजपुर काड़वा गॉव में मुर्गी फार्म के पास एक बारहसिंघा जंगल से आ गया है, लोगो की भीड़ लग गयी है, जिससे बारहसिंघा की जान को खतरा हो सकता है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक बारहसिंघा आलू के खेत में एक कोने पर बैठा था। वहा लगी भीड़ को हटाकर शान्तिपूर्ण वातावरण बनाकर उसकी सुरक्षा करते हुए हिकमत अमली से वन विभाग के फारेस्टर व रेन्जर को जरिए मोबार्इल सम्पर्क कर बुलाया गया तथा उनके आने तक उ0प्र0 के राजकीय पशु बारहसिंघा की रक्षा करते हुए मौके पर मौजुद भीड़ से बचाया गया। वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के आने पर उक्त बारहसिंघा को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। पीआरवी कर्मचारियों के इस तरह के वन्यजीव-प्रेम की चर्चा करते हुए लोगो द्वारा सराहना की गयी।

स्रोत-http://asalnews.com/wandering-from-the-jungle-came-to-the-village/

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur