हलिया(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के कैमूर वन्य जीव सेंचुरी एरिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मतवार गांव के एक अरहर के खेत में सांभर का खल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस व वन विभाग के कर्मियों ने खाल को कब्जे में ले लिया। इस मामले में बीट प्रभारी की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि लाठी-डंडा व भाला से शिकारियों ने सांभर नामक वन्य जीव को मारा और उठा ले गए।सेंचुरी एरिया मतवार के बीट प्रभारी (फारेस्ट गार्ड) लाख नारायण सिंह को सोमवार को सूचना मिली कि जंगल में लाठी-डंडा व भाला से सांभर को मारकर कुछ लोग उठा ले गए हैं। उन्होंने इससे वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार को अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने उसी समय मौके पर पहुंचकर खोज की तो कहीं कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को रेंजर व डिप्टी रेंजर वीके पांडेय और थाने के एसआइ विमलेश की टीम ने जंगल को फिर खंगाला। इसी बीच उनको सूचना मिली कि मतवार गांव के पास अरहर के खेत में सांभर की खाल पड़ी है। इस पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खाल को कब्जे में ले लिया।बीट प्रभारी ने दी तहरीरबीट प्रभारी लाख नारायण सिंह ने हलिया थाने में सांभर मारने के बाबत तहरीर दी है। इसमें दस लोगों को नामजद कराया गया है और कुछ लोग अज्ञात हैं। पुलिस ने देरशाम तक इस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।सेंचुरी एरिया में कर्मी से ज्यादा शिकारी हैं सक्रियकैमूर वन्य जीव सेंचुरी एरिया में वन्य जीवों की सुरक्षा और रखवाली के लिए कर्मचारियों की लंबी-चौड़ी फौज है। इसके बाद भी जंगल में शिकारी सक्रिय हैं जो प्रतिबंधित एरिया में जानवरों को मारकर उठा ले जा रहे हैं। इस प्रतिबंधित एरिया में खनन का भी जोरों पर धंधा हो रहा है।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-12020176.html