Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

जमालपुर। क्षेत्र के हमीदपुर में दो वर्षीय बच्ची जूली को सियार ने हमला करके बुरी तरह से नोच डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेंदर पुत्र बाढे अपनी पत्नी के साथ गांव में शिव चर्चा में गए थे। घर में बड़ा लडका व दो वर्षीया लड़की मौजूद थी। शिव चर्चा सुनने के बाद लगभग एक से दो बजे के करीब पति पत्नी घर पहुंचे तो वहां छोटी बच्ची को न देख इधर उधर खोजने लगे। घर के पास ही बांस की कोठी के पास जूली के शरीर का कुछ अवशेष मिला। यह देख मां बाप अवाक रह गए। क्षेत्र में चर्चा है कि बच्ची को कोई सियार उठा लाया है पास में मांद गढ्ढे के रूप में दिखा तो ग्रामीणों ने उस मांद में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाया और धुंआ होने से सियार घबरा कर मांद में से बाहर निकला, वह भी काफी मात्रा में जल चुका था, उसके मुंह में से खून टपक रहा था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। उधर पुत्री की मौत से मां बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/crime/151502131317-varanasi-news


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur