VENHF logo-mobile

स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाएं शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गईं। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर एक को मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक अन्य हादसे में गांव दीवा में एक महिला घायल हो गई।प्राथमिक विद्यालय देवरी खुर्द में कार्यरत सहायक अध्यापिका 28 वर्षीया किरन सिंह और प्राथमिक विद्यालय भवना में कार्यरत सहायक अध्यापिका 29 वर्षीया इन्दु सिंह स्कूटी से मड़िहान से घोरावल आ रही थीं। कलवारी ग्राम पहुंचने पर अचानक स्कूटी के सामने एक सियार आ गया, जिससे स्कूटी चला रही शिक्षिका वाहन संभाल नहीं पाई और दोनों गिर गईं। इस हादसे में दोनों घायल हो गईं। ग्रामीणों ने फौरन फोन कर एंबुलेंस बुलाई। दोनों को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया। वहां पर किरन की हालत बिगड़ने पर मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। एक अन्य घटरा में गुरुवार की रात आठ बजे 30 वर्षीया सिताबी देवी पत्नी राम जियावन, निवासी ग्राम दींवा, कोतवाली घोरावल किसी कार्य से सड़क पर निकली थीं कि एक बाइक ने धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गयी। उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है।

स्रोत-https://www.livehindustan.com/news/sonbhadra/article1-Three-injured-including-two-teachers-in-road-accidents-773011.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur