Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

लालगंज(मीरजापुर): पानी के अभाव में शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के तेंदुहनी गांव के तालाब पर आठ सियार ने पानी के अभाव में तड़प कर दम तोड़ दिया। इससे क्षेत्र के पशुपालकों के अलावा ग्रामीणों में प्रशासन व वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। क्षेत्र में पेयजल की काफी किल्लत है। इससे पूरा क्षेत्र त्राहि-त्राहि कर रहा है। ग्रामीण एक दूसरे गांव की मदद से अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं। साथ ही क्षेत्र के तालाब व पोखरा भीषण गर्मी में पानी सूख गया है। पानी के स्थान पर धूल उड़ रहे है। इसमें बच्चे क्रिकेट खेलते है। तालाबों में पानी न होने से पशु पालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों को तालाबों में सबमर्सिबल से पानी भरवाने के निर्देश दिया गया लेकिन बेअसर साबित हो रहा है।

स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-14080325.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur