Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

तेंदुए ने शौच करने गए एक व्यक्ति पर हमला करके उसे घायल कर दिया. शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने घेर कर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसने सभी को दौड़ा लिया.इससे लोग वहां से भागकर दूर खड़े हो गए.ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों और पुलिस को सूचना दे दी है. खुद ग्रामीण तेंदुए पर दूर से नजर रखे रहे.लगभग छह घंटे की जद्दोजहद और वनकर्मियों के प्रयास से तेंदुआ पेड़ से उतरा और रास्ते में पड़ी गांव की अमरावती को घायल करते हुए जंगल की ओर भाग गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.गौरतलब हो कि सोनपुर गांव अहरौरा जंगल से सटा हुआ है. यहां अक्सर जंगली जानवर भटक कर आ जाते हैं.

स्रोत-http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttar-pradesh-news-in-hindi/352568/leopard-entered-the-village-of-mirzapur.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur