VENHF logo-mobile

छानबे। विंध्याचल थाना क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव स्थित एक तालाब में दो मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणाें में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणाें ने वन विभाग एवं विंध्याचल पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन मगरमच्छ को पकड़ा नहीं गया है। इससे ग्रामीण दहशत में है। 
चर्चा है कि गत दो दिनाें के अंदर मगरमच्छ एक कौवा व कुत्ते को अपना शिकार बना चुके हैं। ग्राम प्रधान संतोषधर त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास तालाब में एक काले रंग तथा एक गेहुआं रंग का मगरमच्छ पिछले डेढ़ माह से दिखाई दे रहा है। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग एवं विंध्याचल पुलिस को कई बार सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई। इसे पकड़ने के लिए कोई टीम गांव में नहीं पहुंची है। जबकि बुधवार को घडि़याल एक कौवा तथा मंगलवार को एक कुत्ते को गटक गया। अन्य आहार के तलाश में मगरमच्छ तालाब किनारे आकर बैठ जाता है। प्रधान के मुताबिक तालाब विद्यालय के पास व गांव के मध्य में है। इसलिए खतरा बना रहता है कि कहीं विद्यालय के बच्चे तालाब किनारे न चले जाएं। ग्राम प्रधान का यह भी कहना कि वन कर्मियाें सूचना देने पर बताया कि वह मगरमच्छ को पकड़ लें और उन्हें साैंप दे तो वह गंगा में छोड़वा देंगे। ग्रामीणाें के अनुसार दो माह पूर्व इसी गांव के दूसरे तालाब में एक मगरमच्छ को पकड़ा गया था। जिसे गंगा में छोड़ दिया गया था। ग्राम प्रधान ने विद्यालय के बच्चाें की सुरक्षा को देखते हुए वन अधिकारी से मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की है।

स्रोत-http://yogimpsingh.blogspot.in/2012/11/terror-of-crocodiles-in-pond-in-nibi.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur