Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

ग्रामसभा कोनभरुहवा में मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को एक गड्ढे में दिखाई दिया। इस पर ग्रामीणो ने राजगढ़ चौकी प्रभारी को सुचना दी की सूचना पर राजगढ़ चौकी इंचार्ज अभय नाथ सिंह यादव मौके पर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर चौकी प्रभारी राजगढ़ ने सुचना कर बुलाया और कुछ देर बाद मौके पर वन कर्मी पहुच गये। और मगरमच्छ को वन कर्मियों को सौप दिया। कोनभरुहवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिंद्र दुबे से बात की गई की तो मगरमच्छ कहां से आया तो दुबे जी ने बताया कि मगरमच्छ पास के बकहर नदी से आते हैं।कभी कभी आसपास गांव में आ जाते है।

स्रोत-http://www.akhandbharatnews.com/crocodile-from-crocodile-in-rajgarh/


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur