जिले में लगातार हो रही बारिश से उफान पर आए नदी -नालों से होकर अब मगरमच्छ इंसानी बस्तियों की तरफ रुख करने लगे है। खासकर ऐसी घटनाएं राजगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखी जा रही है।3 फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुसामामला मिर्जापुर के मड़िहान थान क्षेत्र के नादियार गांव का है जहां 3 फीट लंबा मगरमच्छ नदी से बहकर नादियार गांव में पहुंच गया। मगरमच्छ को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए और उनके शोर को सुनकर मगरमच्छ पास के बैडाड़ के नाले में घुस गया। मगरमच्छ को नाले में घुसते हुए गांव के ही एक शख्स ने देख लिया और इसकी सूचना सभी ग्रामीणों को दे दी। मौके पर इकठ्ठा हुए भारी संख्या में ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी।मशक्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छमगरमच्छ के गांव में आने की सूचना पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया । जिसके तहत पहले बैडाड़ नाले के पानी को रात दो बजे तक मशीन के माध्यम से निकाला गया और पानी निकालने के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने देखा तो एक गड्ढे से उन्हें मगरमच्छ मिल गया। वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। वहीं ग्रामीणों ने मगरमच्छ के मिलने के बाद राहत की सांस ली है।
स्रोत-https://www.khabarnonstop.com/2017/07/22/mirzapur-3-feet-crocodile-in-village/