Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

अहले सुबह घौरहा गांव के एक घर में मगरमच्छ घुस गया। घरवालें मगरमच्छ को देखकर डर गए। पहले तो ग्रामीणों ने इसे पकड़ कर पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया। लेकिन बाद में गांव के ही कुछ लोगों ने पेड़ से उसे खोलकर रस्सी के सहारे घसीटते हुए सड़क तक ले गए। इन लोगों ने काफी देर तक और बुरी तरह बेचारे मगरमच्छ को खेतों में घसीटा।किसी ने इस वाकये की तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वनविभाग को सूचना मिलने पर उसने मगरमच्छ को सिरसी डैम में ले जाकर छोड़ दिए। तब जाकर इस बेजुबान की जान बच सकी। वहीं मगरमच्छ को खेत में घसीटेने जाने पर डीएफो ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है। इस हरकत में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
स्रोत-http://hindi.eenaduindia.com/State/UttarPradesh/2016/05/17160240/Such-atrocities-on-helpless-shame-man.vpf

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur