मिर्जापुर. जिले में लगातार हो रही बारिश से उफान पर आए नदी -नालों से होकर अब मगरमच्छ ग्रामीण बस्तियों की तरफ रुख कर रहे हैं। यह घटनाएं खास तौर से राजगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखी जा रही है। बीती रात मड़िहान थान क्षेत्र के अंतर्गत नादियार गांव में तीन फिट लंबाई का मगरमच्छ बकहर नदी से नादियार गांव पहुंच गया। मगर ग्रामीणों का शोर सुन पास के बैडाड़ के नाले में घुस गया। इस दौरान मगरमच्छ के खौफ से रात भर ग्रामीण जागते रहे।
स्रोत-https://www.patrika.com/news/mirzapur/havoc-villagers-from-crocodile-in-mirzapur-news-in-hindi-1628122