Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

पड़री। थाना क्षेत्र के गहिरा नकटी मिश्रलौली गांव में शुक्रवार की भोर में पांच बजे एक मादा भालू के घुसने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ाया तो वह एक घर में घुस गया। लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद करते हुए वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू को पकड़ कर ले गई और कुनबिया जंगल में छोड़ दिया। शुक्रवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे गहिरा गांव के नकटी मिश्रलौती गांव के लोग उठकर अपना-अपना काम कर रहे थे। कुछ लोग सिवान की ओर जा रहे थे। अचानक कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। लोगों ने आगेे जाकर देखा तो एक भालू आ रहा था। लोग भाग कर गांव में पहुंचे और इसकी सूचना दी। गांव में भालू आने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। भालू को देखते ही परिजन अपने बच्चो को घरों के अंदर कर दिए। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर भालू को लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया तो भालू बड़कू दलित के इंदिरा आवास में घुस गया। कमरे में घुसते ही लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। गहिरा के ग्राम प्रधान नखड़ू यादव ने वन विभाग को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। रेंजर विंढमफाल आरबी यादव, डिप्टी रेंजर रमेश यादव व दरोगा वंशनारायण व अजहर पहुंचे और भालू को पकड़ कर पिजड़े में बंद कर वन विभाग ले गए। वन विभाग अधिकारियों का कहना था कि जंगल के तमाम जलाशय सूख गए हैं। पानी की तलाश में मादा भालू मड़िहान जंगल से भटक कर पड़री में आ गया था। उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इनसेट पड़री के गहिरा गांव में शुक्रवार की भोर पांच बजे एक भालू के आने की सूचना मिली है। टीम ने भालू को एक मकान से पकड़ लिया है। पकड़े गए भालू को मड़िहान के कुनबिया मार्ग जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।-केके पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/101497639952-mirzapur-news


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur