मिर्जापुर जिले के गहिरा नकटी मिश्रलौली गांव में शुक्रवार को भालू के घुसने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ाया तो वह एक घर में घुस गया। लोगों ने दरवाजा बंद करते हुए वन विभाग व पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू को पकड़ कर ले गई और कुनबिया जंगल में छोड़ दिया। शुक्रवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे गहिरा गांव के नकटी मिश्रलौती गांव के लोग घरों से काम के लिए निकले थे। अचानक कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे।लोगों ने आगेे जाकर देखा तो एक भालू आ रहा था। लोग भाग कर गांव में पहुंचे और इसकी सूचना दी। गांव में भालू आने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। भालू को देखते ही परिजन अपने बच्चों को घरों के अंदर कर दिए।ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर भालू को लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया तो भालू बड़कू दलित के इंदिरा आवास में घुस गया। कमरे में घुसते ही लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। गहिरा के ग्राम प्रधान नखड़ू यादव ने वन विभाग को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई।रेंजर विंढमफाल आरबी यादव, डिप्टी रेंजर रमेश यादव व दरोगा वंशनारायण व अजहर पहुंचे और भालू को पकड़ कर पिजड़े में बंद कर वन विभाग ले गए। वन विभाग अधिकारियों का कहना था कि जंगल के तमाम जलाशय सूख गए हैं।पानी की तलाश में मादा भालू मड़िहान जंगल से भटक कर पड़री में आ गया था।
स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/bear-reach-mirzapur-village-after-roamed-from-forest