मिर्जापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के पूरनपट्टी गांव में शुक्रवार की सुबह तेंदुआ दिखने से हड़कम्प मच गया। गांव के जवाहिर और लालमणि ने तेंदुआ को देखने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों को देखने के बाद तेंदुआ पास के गन्ने के खेत में घुस गया।सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंच गये। अधिकारी जब तक उसे पकड़ने की कोशिश करते तेंदुआ बगहां गांव की तरफ भाग निकला। देर शाम तक पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी रही।हाल-फिलहला में तेंदुआ के जिले में घुसने की यह तीसरी घटना है। डेढ़ महीने पहले कछवां के बरैनी गांव में तेंदुआ दिखाई दिया था। एक सप्ताह पहले अहरौरा के सोनपुर गांव में भी तेंदुआ घुसा था। 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया था। तेंदुआ के गांवों की ओर रुख करने से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग और पुलिस के लिए भी तेंदुआ मुसीबत बन रहे हैं।
स्रोत-https://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-up-mirzapur-chunar-kotvali-puranpatti-village-lieperd-see-farest-and-police-538591.html