चुनार (मिर्जापुर)। सांप के काटने से महिला की मौत हो गई। बहरानगंज निवासिनी राधिका देवी 40 वर्ष पत्नी केशनाथ बिन्द पत्थर के चैकी पर सो रही थी। भोर मे उठकर ज्यों ही पैर जमीन पर रखा सांप ने काट लिया। परिजनों ने सामुदायिक केन्द्र ले गये। डाक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
स्रोत-http://purvanchalnews.com/?p=123416