अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी के पास वाराणसी-राबर्ट्सगंज हाइवे पर सड़क के किनारे दस फिट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर।अहरौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लिखनिया दरी में 10 फिट लंबा अजगर देख लोगों के होश उड़ गये। आस-पास के लोगों नेतत्काल थाना अध्यक्ष को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया। इसके बाद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी सुकृत संतलाल ने अजगर को पकड़ कर उसको छोड़ने के लिये सुकृत के घने जंगलों मे ले गये। बता दें कि अहरौरा वन रेंज क्षेत्र मे कही भी कोई अजगर पकड़ा जाता है तो उसको लिखनिया दरी के ही जंगलों मे ले जाकर वन विभाग की टीम छोड़ती है।
स्रोत-https://www.patrika.com/news/mirzapur/ten-feet-tall-python-on-the-highway-in-mirzapur-hindi-news-1631140