Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

अहरौरा ।क्षेत्र के अमवादरी के पास स्थित तीन तखवा पुल के पास मंगलवार की सुबह एक अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर लखनिया दरी के जंगलों के पास छोड़ दिया । वाराणसी से शक्तिनगर की ओर जा रहे राहगीरों को मंगलवार की सुबह नौ बजे तीन तखवा पुल के पास सड़क किनारे एक आठ फिट लंबा अजगर दिखाई दिया जिसे देख वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने अजगर निकलने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दिया। वन विभाग के फारेस्ट गार्ड त्रिभुवन सिंह और वाचर माता प्रसाद ने अजगर को पकड़ कर लखनिया दरी के पास जंगल में छोड़ दिया ।

स्रोत-https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crime/201501009013-mirzapur-news


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur