अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर लखनियां दरी के पास बने नये पुल पर मंगलवार की सुबह आठ बजे दस फीट लंबा अजगर दिखायी दिया। ग्रामीणों ने अजगर को देख पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। पुलिस के प्रयास के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरे में भरकर उसे जंगल में छोड़ आयी। लखनियां के पास बने नये पुल से होकर क्रेन लेकर चालक सुजीत कुमार सुबह आठ बजे जा रहा था। तभी उसने देखा कि पुल के एक किनारे अजगर कुंडली मारकर बैठा है। सुजीत ने क्रेन रोककर नीचे उतरा। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सुजीत ने अहरौरा पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक ग्रामीणों ने बांस के सहारे दोनों ओर से अजगर को रोके रखा। पुलिस ने डंडे के सहारे अजगर को बोरे में डालने की कोशिश की पर असफल रही। इस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए। सूचना पर दो घंटे बाद पहुंचे सुकृत वन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी संतलाल विभाग के जय प्रताप, दशरथ व लालव्रत के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने लोहे के एंगल की मदद से अजगर को बोरे में डाला। इसके बाद अजगर को अहरौरा के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
स्रोत-https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mirzapur/story-10feet-long-python-found-in-lakhaniya-bridge-1201735.html