जासं, चील्ह (मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़गेड़ी गांव में तेंदुआ आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण लाठी लेकर गंगा के किनारे, सीवान और बस्तियों में सुनसना जगह पर हाका लगा रहे हैं। बच्चों को घर के अंदर रहने को कहा जा रहा है। अरहर के खेत में भी टार्च जलाकर जंगली जानवर की तलाश की जा रही है। छोटे-छोटे जानवरों की सुरक्षा की ¨चता बढ़ गई है। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं आई। गांव में रविवार को सुबह ग्यारह बजे ¨बदू सोनकर की एक बकरी खेत में चरने गई थी। इसी बीच उस पर किसी जानवर ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि बकरी घायलावस्था में पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया की बकरी पर हमला होने के पश्चात तेंदुआ जैसा जानवर दिखाई दिया। इस बात की चर्चा पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुला लिया तथा ग्रामीण लाठी डंडा लेकर सिवान में पहुंच गए लेकिन जानवर नहीं दिखा। गड़गेड़ी गांव के पूर्व प्रधान चंद्रशेखर उर्फ चंदू यादव ने कहां अब तक न तो पुलिस तेंदुआ की खोज कर रही है और ना ही वन विभाग की टीम आई है कोई भी जन की हानि होगी तो इसकी जिम्मेदार प्रशासन होगी। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी राकेश चौधरी ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल जांच कराई जाएगी। टीम भेजी जाएगी। गांव वालों को सतर्क रहने को कहा गया है।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-animal-like-leopard-rural-villager-17395309.html