मीरजापुर : सिटी कोतवाली क्षेत्र के विसुंदरपुर में युवक की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना पर ॉपुलिस घंटों हलकान रही। मौके पर छानबीन से पता चला कि युवक को सांप ने डसा था जिससे मौत होने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को फूंक दिया। गांव निवासी एक व्यक्ति के अठारह वर्षीय पुत्र की रात में सांप के डंस लेने से मौत हो गई थी। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए बगैर उसका दाह संस्कार कर दिया। सुबह किसी ने सौ नंबर पर डायल करके युवक की हत्या कर शव फूंक देने की सूचना दे दी। इस पर पीआरवी कर्मी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि परिवार वालों से बात करने पर पता चला कि युवक को सोते समय सांप ने डस लिया था। जिससे कुछ देर बात उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले ने अपना मोबाइल का स्विच आफ कर रखा है। उसका पता लगाया जा रहा है।
स्रोत-https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-information-in-murder-mirzapur-16688574.html