VENHF logo-mobile

mugger marihan 14 feb 2018

जनपद के मडिहान थाना के गढ़वा गांव स्थित मौजा चिकसी में चने के खेत मे 5 फिट का मगरमच्छ भटककर पहुच जाने से लोग दहशत जदा हो गये। स्थानीय लोगो ने उसे गवंई तरकीब से पकड लिया।ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के लोगो ने कब्जे मे लेकर जंगल मे छोडने मे जुट गये।जानकारी के अनुसार गढवा गांव के उक्त पुरवा मे सुबह अचानक लोगों ने विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। इसकी सूचना पूरे गांव मे जंगल मे आग की तरह फैल गई। लोगों ने दहशत वश अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिये। लेकिन गांव के कुछ जांबाज लोगों ने अपना तरकीब लगाया और मगरमच्छ को पकड़कर बाधा और वन विभाग को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे मे लेकर गेरुआही स्थित नदी में छोड़ दिया। वन विभाग की टीभ टीम में वनरक्षक पंच बहादुर सिंह, हरिश्चन्द पटेल व अर्दली लक्ष्क्षन शामिल है। पकडने वाले ग्रामीणो मे ग्रामीण सूरज, लक्षमन, हनुमान शामिल रहे।

स्रोत-http://www.akhandbharatnews.com/crocodile-mirzapur-grain-villager/


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur