ड्रमंडगंज- स्थानीय वन रेंज के सोनगढ़ा जंगल से माँ से बिछड़ कर हिरन का बच्चा गाव में पहुच गया नदी नालो में पानी न रहने के कारन जंगली जानवर की तरफ पानी की तलास में आ रहे है!रविवार को लगभग दस बजे सोनगढ़ा निवासी फूलचंद कोल नदी के किनारे गए थे !इस दौरान उनकी निगाह भटकते हुए एक सांभर के बच्चे पे पड़ी! वह दो माह के बच्चे को अपने घर ले आया तथा इसकी सुचना वन छेत्र धिकारी ड्रमंडगंज एसपी सिंह को दी! सोमवार की सुबह मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने सांभर के बच्चे को अपने साथ रेंज कार्यालय ले आई! जहा पर उसे दूध और पानी दिया जा रहा है! वन छेत्रधिकारी का कहना है की सांभर के दो माह के बच्चे को अभीरक्षा में रखा गया है जैसे ही वह चलने फिरने लगे गा उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा!
स्रोत-http://epaper.amarujala.com/mz/20180306/03.html?format=img&ed_code=mz