वन रेंज के हथेडा गांव में शुक्रवार की सुबह अदवा नदी से निकलकर मगरमच्छ गांव में पहुंच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकडकर ले गई। बताया गया हथेडा गांव के संतोष सिंह के घर के पीछे एक साढे तीन फीट के मगरमच्छ को सुबह ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी हलिया भाष्कर प्रसाद पांडेय को दी। रेंजर ने मौके पर वन्य जीव रक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह और लाख नारायण को भेजा। टीम मौके पर पंहुचकर मगरमच्छ को पकडकर अपने साथ लेकर गई। वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित ददरी बांध के गहरे पानी में छोडवा दिया गया। मगरमच्छ के गांव में पंहुचने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग के सक्रियता की सराहना की।
स्रोत- https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mirzapur/story-crocodile-coming-out-of-river-in-village-2066461.html