मीरजापुर (मड़िहान) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रजौहां गांव के कुछ अराजक तत्वों नें लाठी डंडे से पीट -पीटकर एक मगरमच्छ को मार डाला। मौत के बाद किसी को इसकी भनक भी न लगे इसलिए इसको गांव के किनारे एक तालाब के नीचे बांधकर खींचते हुए ले जाया गया हालांकि जिस रास्ते से मगरमच्छ को खींचकर ले जाया गया है वहां पर उसके निशान पाए गए हैं। हालांकि इससे पूर्व भी बरसात के बाद से कई इलाकों में मगर दिखाई पड़ने से लोगों में हड़कंप की स्थित रही है। लिहाजा अंदेशा है कि ग्रामीणों ने सुरक्षा कारणों से उसकी पीट कर हत्या की है।
अभी दो दिन पूर्व गंगापुर गांव में राजेश सिंह के तालाब में मगरमच्छ दिखाई दिया था। लोगों को आशंका है कि कहीं वही मगरमच्छ तो नही है जो भटकते हुए यहां आ पहुंचा। मामले की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज पटेहरा राम बदन यादव मय फोर्स सोमवार की देर रात ही जा पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी हालांकि मौके पर अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। वन्य जीव संरक्षण के तहत 7 साल या इससे अधिक की सजा का प्रावधान है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद जिन लोगों ने मगरमच्छ को मारा है उसे खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।
स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-people-killed-crocodile-in-mirzapur-uttar-pradesh-18515427.html