पटेहरा पुलिस चौकीक्षेत्र के बभनी थपनवा गांव के लोग सर्प दंश से दहशत में है। रविवार भोर में 35 वर्षीय युवक सांप के काटने से बेहोश हो गया वहीं सोमवार को 55 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने डस लिया जिससे वह बेहोश हो गए। इनका इलाज पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस गांव में बीते एक सप्ताह में सात से ज्यादा लोग सर्प दंश के शिकार हो चुके हैं जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त हैं।
रविवार भोर में रामआसरे पुत्र बलिराम 35 चारपाई पर सोते समय सांप ने डस लिया जिससे वे बेहोश हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया जहां से वे सोमवार को सुबह घर पहुंचे। वहीं सोमवार को 10 बजे दिन में खेत की निगरानी कर रही कर रहे किशोरी नामक व्यक्ति को को सर्प ने काट लिया जिससे वे बेहोश हो गए। जिन्हें जड़ी पिलाई गई तो उनकी बेहोशी दूर हुई। इससे पहले भी इस गांव में सांप काटने की कई घटनाएं सामन आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एक ही सर्प है जो घूम-घूमकर लोगों को काट रहा है। इसे वन विभाग को पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए। घटनाएं हो चुकी।
स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-villagers-are-afraid-with-snake-bite-18462491.html