यह अनोखी खबर है मगर है बिलकुल सच। जी हां! एक उल्लू इन दिनों मीरजापुर के लालगंज में इन दिनों दहशत का पर्याय बना हुआ है। आए दिन इसके हमले में कई लोग घायल हो रहे हैं। कुछ को तो अंधेरे में पता भी नहीं चलता कि यह अचानक कौन हमला करके भाग गया। शुरु में अफवाहों का बाजार गर्म हुआ मगर बाद में जब अपराधी का पता चला तो लोग हैरत में पड़ गए कि अाखिर एक उल्लू भला लोगों को क्यों निशाने पर ले रहा है।
मान्यता है कि लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू होता है, इन दिनों वह स्थानीय बाजार स्थित दुबार रोड पर बैंक आफ बड़ौदा के पास एक पेड़ पर कही से आकर रह रहा है। इस उल्लू के दबंगई से राहगीर और बैंक उपभोक्ता खासे परेशान है। अभी तक आधा दर्जन राहगीर उल्लू के गुरिल्ला युद्ध से घायल हो चुके हैं। यह बात सुनने में अटपटा जरुर है लेकिन उल्लू की यहां पर दबंगई, गुंडई और तानाशाही निरंतर जारी है। बैंक के पास से गुजरने वालों को वह आए दिन घायल कर दे रहा है। उसके गुरिल्ला हमले एक दर्जन से अधिक राहगीर घायल हो चुके हैं।