वन विभाग ने दूसरी जगह छोड़ा
इधर अजगर की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अजगर को देखने की होड़ मची रही। इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने 100 नंबर की पुलिस और ग्राम प्रधान को दी जिसके बाद वन विभाग के वन दरोगा रमेश चंद पांडेय दल बल के साथ पहुंचे और अजगर को पकड़कर सरसो सेमरी के जंगल में रात में ही बोरा में भरकर उठा ले गए और दूर जाकर छोड़ दिया ।
क्षेत्र में अजगरों की काफी संख्या
घटना के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी आरबी यादव ने बताया कि अजगर ने महज अपना भोजन किया था हालांकि किसी ने लिखित शिकायत बकरी निगलने की नहीं दी है। क्षेत्र के जंगल में अजगरों की काफी संख्या है। यह अजगर भी लगभग 20 किलो का था। हालांकि यदि अजगर गांव में पहुंचता तो काफी परेशानी हो सकती थी।
स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-heavy-python-swallowed-goat-in-mirzapur-forest-18569435.html