मीरजापुर जनपद से सटे सुकृत के जंगल में मंगलवार को तेंदुआ मिलने से हड़कंप मच गया। चरवाहों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शाम तक जमकर पसीना बहाया लेकिन तेंदुआ पकड़ से बाहर रहा। जंगल में मिला तेंदुआ घायल अवस्था में बताया गया। उसके पैर में चोट लगी है। आशंका जताई गई कि उसे शिकारियों ने घायल कर दिया है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए सोनभद्र, मीरजापुर व चंदौली जिले से आयी वन विभाग की टीम लगी हुई है।
मीरजापुर वन क्षेत्र में पड़ने वाले सुकृत के जंगल में सुबह करीब 11 बजे एक चरवाहा बकरी चराने गया था। वहां झाड़ी में तेंदुआ बैठा था। उसे देख वह भयभीत हो गया। दौड़ते हुए बस्ती की तरफ गया और वहां इसकी सूचना दी। फिर पुलिस और वन विभाग के लोगों को जानकारी दी गई। थोड़ी ही देर के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह गुर्राने लगा। खतरे को भांप टीम ने मीरजापुर से विशेषज्ञ वन कर्मियों व चंदौली से ¨पजरा के साथ टीम को बुलाया। बावजूद इसके शाम तक उसे पकड़ा नहीं जा सका। पूरे दिन तेंदुआ देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वन कर्मियों मानें तो वह लंगड़ा कर चल रहा है। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि उसके पैर में किसी शिकारी में मारा हो। वन विभाग की टीम में एसडीओ नौगढ़ कृष्ण मोहन वर्मा, एसडीओ चुनार पंकज कुमार शुक्ला, रेंजर मझिगांव जानकी शरण श्रीवास्तव, सुकृत के रेंजर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-leopard-mixed-in-the-woods-of-sudak-caught-team-18809454.html