स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बुधवार की रात अंधेरे में एक लकड़बग्घा कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को दिन भर इस घटना की चर्चा क्षेत्र में होती रही।
हलिया थानाक्षेत्र के राजपुर गांव में माता चौरा के पास जलींदर व उमाशंकर कोल के घर के सामने स्थित कुएं मे लकड़बग्घा गिरा मिला। घर के समीप हैंडपंप होने के कारण कुएं पर किसी की निगाह नहीं पड़ी। सबसे पहले वहां खेल रहे बच्चों की निगाह कुएं में पड़ी और उन्हें लगा कि कुएं में कुत्ता गिर गया है। बच्चों की सूचना पर जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें लकड़बघ्घा जैसा दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन रक्षक शैलेन्द्र बाबू मौर्य को दी, जो लकड़बघ्घा को निकलवाने मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज को दी गई। मौके पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी ने मृत लकड़बग्घे के शव को पशु चिकित्सालय हलिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज अजय ¨सह ने बताया कि लकड़बग्घा भटककर गांव में आ गया था और अंधेरा होने के कारण वह कुएं में गिर पड़ा।
स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-lakadbaggha-fall-in-well-the-crowd-of-villagers-18816160.html