VENHF logo-mobile

mugger dainikjagran 21jul2019

जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : हलिया वन रेंज के बडौहां गांव निवासी बुद्ध शर्मा के घर में रविवार की सुबह सात बजे पांच फीट का मगरमच्छ पानी की तलाश में भटकते हुए घुस गया। जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर बांध दिया। इसके बाद वाहन पर लाद कर अदवां बांध में ले जाकर छोड़ दिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वही ग्रामीणों का कहना है कि वन क्षेत्र के समीप स्थित गांवों में आए दिन मगरमच्छ मिलने से ग्रामीण दहशत में है। इसकी पूर्व मगरमच्छ कवलझर तथा दिघिया तथा अहुंगी कला में मिला था। जिसे वन विभाग की टीम ने गहरे पानी में छोड़वा दिया गया था। वनक्षेत्राधिकारी भाष्कर प्रसाद पांडेय ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़वा दिया गया है।

स्रोत-  https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-in-the-crocodile-roaming-house-stirred-up-19420012.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur