VENHF logo-mobile

हलिया रेंज के बंरया गांव में जंगल से भटककर बुधवार को गांव में पंहुचे हिरण को कुत्तों ने दौड़ाकर घेर लिया और उसके ऊपर हमलाकर काट कर जख्मी कर दिया।

हलिया रेंज के बंरया गांव में जंगल से भटककर बुधवार को गांव में पंहुचे हिरण को कुत्तों ने दौड़ाकर घेर लिया और उसके ऊपर हमलाकर काट कर जख्मी कर दिया। जिससे हिरण की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी हलिया को दी। वन क्षेत्राधिकारी ने तत्काल मौके पर वन दरोगा पन्ना लाल वन्यजीव रक्षक संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार के साथ टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर द्वारा तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला कि हिरण के पेट में लगभग पांच महीने का भ्रूण भी था। इसके बाद हिरण के शव का अंतिम संस्कार वन विभाग की टीम ने अपनी मौजूदगी में करा दिया। वनक्षेत्राधिकारी भाष्कर प्रसाद पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंच गया था जिसे गांव के कुत्तों ने घेरकर काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हिरण की मौत की सूचना उच्च अधिकारियों को दे पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है।


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur