थाना क्षेत्र मड़िहान के ग्रामसभा धुरकर गांव स्थित बकहर नदी में शनिवार की दोपहर मगरमच्छ ने चरवाहे पर हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले से चरवाहा तो गिरते पड़ते किसी तरह भाग निकला। किन्तु मौका पाकर मगरमच्छ एक बकरी को पानी में खींच ले गया। चरवाहे की चीख पुकार सुनकर सहयोग में आस पास से ग्रामीण दौड़ पड़े। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने बकरी को मृतक अवस्था में बरामद किया।
ग्रामीणों ने बताया कि धुरकर गांव निवासी केवल आदिवासी बकहर नदी किनारे मवेशी लेकर चराने के लिए गया था। बकरियों को हरा पत्ता चराने के लिए पानी में खड़ा होकर झाड़ियों को झुका रहा था। उसी समय बकहर नदी के गहरे पानी में मगरमच्छों का झुंड केवल आदिवासी की तरफ आने लगा। संयोग था कि चरवाहे की नजर मगरमच्छों के झुंड पर पड़ गई और पानी से बाहर भागते समय चरवाहा पत्थरों के बीच गिर पड़ा और वह चोटिल हो गया। उधर मौका पाकर मगरमच्छ ने बकरियों पर हमला कर एक को पानी में खींच ले गया। वहीं मगरमच्छ के हमले के भय से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
स्रोत- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-goat-killed-by-crocodile-attack-shepherd-injured-19577224.html