Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

मड़िहान थाना क्षेत्र के धौरहा पुलिस चौकी अंतर्गत रविवार की शाम करीब 3:45 बजे पतरखुरा गांव में एक मछुआरे के कटिया में एक ऐसा प्राणी फंस गया जिसकी कल्पना उस मछुआरे ने सपने में भी नहीं की होगी। दरअसल गांव के समीप नहर में एक मछुआरा मछली मरने के लिए कटिया नहर में डाल कर बैठा था। मछुआरा ने जब कटिया को खींचा तो एक मगरमच्छ का बच्चा फंस कर बहार आया । मछुआरा मगरमच्छ के बच्चे को देखते ही दंग रह गया। मछुआरे ने आस पास के लोगों को सूचित किया तो मगरमच्छ के बच्चे को देखने के लिए लोगों का ताँता लग गया। हालांकि गांव के एक व्यक्ति के इसकी सुचना तुरंत धौरहा चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा को दिया। युवक के सुचना पर चौकी प्रभारी ने वन विभाग को एक मगरमच्छ मिलने की सूचना दे दी । जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर सिरसी डैम के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया।

 

स्रोत : https://circle.page/post/1671235  


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur