जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : संतनगर चौकी क्षेत्र के मुस्किरा में मगरमच्छों ने डेरा डाल दिया है। पंद्रह दिन पहले सत्येंद्र सिंह बस्ती के बीच बावली में मगरमच्छ दिखा था।
दो दिन से गांव के ही साधू कोल के बस्ती की बावली में तथा विश्वनाथ कोल की बस्ती के गुलरहिया बंधी में मगरमच्छ दिखने से गांव के ग्रामीण दहशत में है। लालगंज रेंज के वन विभाग द्वारा सक्रियता नहीं दिखाए जाने से ग्रामीण रतजगा करने को विवश है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग जानबूझ कर हीलाहवाली कर रहा है यदि छूट दे तो सभी मगरमच्छ को मारा जा सकता है। डायल 100 को भी सूचना दिया गया फिर भी मगरमच्छों को पकड़ने की कवायद प्रशासन नहीं कर रहा।
स्रोत - https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-inactivity-of-forest-department-fear-of-crocodiles-among-villagers-19700454.html