जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर): हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मंगलवार की सुबह करीब चार फीट का मगरमच्छ भटकते हुए पहुंच गया। परिसर में मगरमच्छ को देखकर अफरातफरी मच गया। इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवमंगल ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंजर हलिया अशोक कुमार सिंह ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर विद्यालय परिसर से दूर बेलन नदी के गहरे पानी में छोड़वा दिया। वही लोगों को कहना है कि अगर समय रहते मगरमच्छ को नहीं पकड़ा जाता तो बच्चों को खतरा कर सकता था। हालांकि बीइओ व रेंजर हलिया के सक्रियता से मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। इस संबंध में रेंजर हलिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मगरमच्छ पानी की तलाश में भटकते हुए विद्यालय परिसर में पहुंच गया था। मगरमच्छ को पकड़ने वाली टीम में वन दारोगा रामदुलार तिवारी, संतोष कुमार सिंह, राणा प्रताप आदि लोग रहे।
राजगढ़ : स्थानीय चौकी क्षेत्र के बघौडा़ तालाब में मगरमच्छ दिखने पर हड़कंप मच गया। ग्रांमीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है और मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस तालाब में तीन मगरमच्छ है जिसको जाल से पकड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन जाल को छोड़कर बाहर निकल जा रहे हैं। हालांकि देर शाम तक मगरमच्छ नहीं पकड़ा गया। मगरमच्छ न पकड़ जाने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। तालाब पर ग्रामीणों का डेरा बना हुआ है कहीं छोटे बच्चे तालाब पर मछली मारने के लिए न पहुंच पाए।
स्रोत: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-crocodile-entered-the-school-campus-afratafari-19728298.html