जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर): एसडीएम लालगंज के निर्देश पर बुधवार को ड्रमंडगंज रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह में राजस्व व वन विभाग की टीम द्वारा बबुरा रघुनाथ सिंह में वन विभाग द्वारा कराए गए 343 हेक्टेयर पौधारोपण की भूमि की पैमाइश करायी गई। जिसमें किसी भी कास्तकार की भूमि मौके नहीं मिली।बबुरा रघुनाथ सिंह में वन विभाग द्वारा 17 पैच में कूल 343 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण का कार्य कराया गया है। जिसको स्थानीय कुछ लोगों द्वारा अपनी जमीन बताकर कुछ पैच में पौधारोपण को नष्ट कर दिया गया था उसी के मद्देनजर वन विभाग तथा राजस्व विभाग की टीम ने उक्त भूमि की पैमाइश करना प्रारंभ कर दिया है। पौधारोपण नष्ट करने के मामले में वन विभाग की टीम द्वारा वन दरोगा सियाराम की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ हलिया थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। दो दर्जन ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम को पत्रक देकर आरोप लगाया था कि वन विभाग द्वारा जबरन बेदखल कर हटाया जा रहा है जबकि हमारी भूमि धरी जमीन है। एसडीओ वन विभाग विनय कुमार सिंह, रेंजर अजय कुमार सिंह, वन दारोगा रामनरेश पांडेय थे।
स्रोत - दैनिक जागरण २८ /११ / २०१९ पृष्ठ संख्या ०६