ड्रमंडगंज। स्थानीय वन क्षेत्र में स्थित पुरवा औसान सिंह गांव के एक तालाब में तीन मगरमच्छ दिखाई देने से तालाब के आसपास घरों में निवास करने वाले लोग दहशत में हैं । मगरमच्छ के डर से खौफजदा पुरवा औसान निवासी विमल कुमार त्रिपाठी ने अपने घर के पीछे स्थित तालाब में निवास कर रहे मगरमच्छों को वहां से हटाकर किसी बड़े जलाशय में छोड़ने की गुहार मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर भी दर्ज कराई थी। उसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल से जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वनाधिकारी ड्रमंडगंज अजय सिंह के निर्देश पर वन रक्षक अनादि नाथ तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तालाब में मगरमच्छों की मौजूदगी का जायजा लिया था।
लेकिन तालाब में उपजे अत्यधिक झाड़ झंखाड़ के कारण मगरमच्छों को तत्काल पकड़ा नहीं जा सका। रेंजर ने बताया कि झाड़ झंखाड़ की अधिकता के चलते सोमवार को भी मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ पाए। उन्होंने बताया कि जबतक मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ जाते तब तक के लिए तालाब के आसपास घरों में रहने वाले लोगों को बेहद सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है। साथ ही क्षेत्रीय वन रक्षक के साथ एक विभागीय टीम को भी निरंतर तालाब की निगरानी करते रहने का निर्देश दिया गया है। रेंजर ने बताया कि विशेष एहतियात बरतते हुए तालाब से मगरमच्छों को बाहर निकालकर ग्रामीणों को शीघ्र ही उनके दहशत से मुक्ति दिला दी जाएगी। ।
स्रोत : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/mrz-news-mirzapur-news-vns4988541156?src=top-lead