VENHF logo-mobile

जासं, मड़िहान (मीरजापुर): मंगलवार की शाम मुख्य वन संरक्षक डा. राजीव कुमार गर्ग के द्वारा मड़िहान वन क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया और राजापुर गांव स्थित झरी विभागीय नर्सरी, औषधीय पौधशाला का भी गहनता से निरीक्षण कर सोनभद्र के लिए रवाना हो गए। कहा कि बंब के वनों का विस्तार क्षेत्र में किया जाएगा जिससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी इसके लिए एक अलग से नर्सरी बनाई जायेगी। सर्वप्रथम दाढ़ीराम बीट के निरीक्षण के दौरान बांसों की कोठियां आपस में उलझी हुई थी जिसे कटिग करते हुए सही कराने का निर्देश वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र को दिया। उन्होंने औषधीय पौधशाला का गहनता से निरीक्षण किया। पामारोजा, तुलसी लेमन ग्रास, खस, बच सतावर, ब्राह्मी आदि की पौध तैयार की जा रही है वितरण किसानों में वानिकी के लिए किया जायेगा। उन्होंने सराहना की कि पहाड़ी क्षेत्र में औषधीय नर्सरी क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। मुख्य वन संरक्षक रमेशचंद्र झा, डीएफओ राकेश चौधरी, डीएफओ सोनभद्र, प्रदीप मिश्रा, मल्लूराम, रामसुरे शुक्ल, रमेश पांडेय रहे।
 
स्रोत : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-bamboo-forests-will-be-expanded-principal-forest-conservator-19873914.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur