Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

लालगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम बामी के सिवान में कसिहवा नाले के पास शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। पहले तो ग्रामीणों ने खोजबीन किया लेकिन जब तेंदुए का कही पता नहीं चला तो इसकी सूचना लहंगपुर चौकी पुलिस व वन विभाग को दिया।
सूचना पर चौकी प्रभारी अनवर खां व वन विभाग के कर्मचारियों के साथ वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे। खोजबीन की गई पर कोई जानवर दिखाई नहीं दिया। लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामीण फौदार व कुसुम देवी गांव के दक्षिण में स्थित कसिहवा नाले के पास तेंदुए दिखाई दिया। फौदार ने बताया की जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो जानवर नाले की तरफ भाग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अलावा पुङलिस को दिया। पुलिस के बाद वन कर्मी व रेन्जर भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो के साथ काफी देर तक खोजबीन किया। वन रेंज अधिकारी पी के सिंह ने बताया कि तेंदुए या उसकी प्रजाति का कोई अन्य जानवर होगा। कुछ ग्रामीण चीता होने की बात कह रहे थे। चीता अपने देश का लुप्तप्राय प्राणी है।
 
स्रोत : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/leopard-in-village-mirzapur-mirzapur-news-vns5071449166

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur