जिगना के भिलगौर में अजगर पकड़ते वनकर्मी । - फोटो : अमर उजाला।
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के भिलगौर गांव में बुधवार की शाम 15 फीट लंबा अजगर देख ग्रामीण भयभीत हो गए। वे उसके आसपास जाने से कतरा रहे थे। डरे सहमें ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दिए जाने के साथ ही वन विभाग को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी अंधेरा होने के चलते उसे पकड़ने में लाचार रही। बगैर पकड़े ही टीम वापस लौट गई। ग्रामीण टार्च के सहारे पूरी रात दूर से ही उसकी पहरेदारी करते रहे।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी अंधेरा होने के चलते उसे पकड़ने में लाचार रही। बगैर पकड़े ही टीम वापस लौट गई। ग्रामीण टार्च के सहारे पूरी रात दूर से ही उसकी पहरेदारी करते रहे।
दूसरे दिन गुरुवार को पहुंची टीम अजगर को पकड़ने में कामयाब रही। पकड़े गए अजगर को एक बोरे में भरकर विजयपुर की पहाड़ी पर स्थित जंगल में छोड़ दिया गया। टीम में वन रक्षक पिंटू व दशमी यादव मौजूद रहे।