सांकेतिक फोटो : विंध्य बचाओ
जनसंदेश न्यूज़ ड्रमण्डगज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र बंजारी कलां गांव के नागचुआ पहाड़ी के किनारे बंजारी बांध के पास रविवार शाम को सुखदेव कोल के घर के सामने जंगल की तरफ से चहलकदमी करते हुए पहुंचे तेंदुआ ने घर के सामने बंधी बकरी को अपना निवाला बनाया। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर सुखदेव लाठी लेकर तेंदुए की तरफ शोर मचाते हुए दौड़ा। जिसपर सुखदेव के बारह वर्षीय लड़के को झपट्टा मारते हुए तेंदुआ भाग निकला।
गांव में घुसे तेंदुआ से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस तथा एसडीएम लालगंज को दे दिया है। इस संबंध रेंजर ड्रमंडगंज का फोन नही उठा। एसडीएम लालगंज शिव प्रसाद ने बताया कि गांव में घुसे तेंदुआ की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।