Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

bhaloo attack
 
 
जासं, राजगढ़ (मीरजापुर) : सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गोल्हनपुर अतरी गांव में जंगली भालू द्वारा पिता-पुत्र के ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सेवा पाल (60) अपने पुत्र रामराज (25) के साथ जंगल में लकड़ी काटने के लिए गए। जहां जंगली भालू अचानक आ गया और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों पिता-पुत्र को किसी तरह भालू से बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।
 
स्रोत : दैनिक जागरण मिर्जापुर संस्करण, 29 अप्रैल 2020
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-father-and-son-injured-by-bear-attack-refer-20228902.html
 

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur