Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

जासं, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के अहुगीकला के पचपेडवा गांव स्थित एक गड्ढे के पानी से शुक्रवार को बाहर निकलकर मगरमच्छ ने पालतू सुअर को निवाला बना लिया और भाग निकला। पशुपालक कन्हैयालाल धरकार ने इसकी सूचना तत्काल वन क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह को दी। वन क्षेत्राधिकारी उप वन क्षेत्राधिकारी रवि कुमार दुबे के साथ मौके पर पंहुचकर मगरमच्छ की तलाश करने लगे और गढ्ढे के पानी को पंपसेट लगाकर बाहर निकलवाया लेकिन मगरमच्छ का कुछ पता नहीं चला। इससे ग्रामीण दहशत में है। वहीं पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है। वन रक्षक संजय दूबे ने बताया कि मगरमच्छ द्वारा पालतू सुअर को निवाला बनाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ की खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
 

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur