Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

मीरजापुर, जेएनएन। कछवां थाना के जमुआं पुलिस चौकी अंतर्गत नरायनपुर गांव के बाग में शनिवार को तीन शिकारियों नें राष्ट्रीय पक्षी दो मोर को मार गिराया। इसकी जानकारी होते ही गांव के दो युवक जब पहुंचे तो सभी वहां से भाग निकले। युवकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाई लाल को हिरासत में लेने के साथ उपवनाक्षेत्राधिकारी को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वनक्षेत्राधिकारी ने मृत दोनों मोर को कछवां पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए ले गए। वहीं दो आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। 
 
नरायनपुर के बाग में शनिवार को दोपहर में शिकार करने के लिए नरायनपुर गांव स्थित अनुसूचित जनजाति बस्ती (मुसहर) के तीन शिकारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दो मोर को मार दिया। जानकारी होते ही पास खड़े अंशु ङ्क्षसह और उनका श्रमिक मौके पर पहुंच गए तो तीनों शिकारी चकमा देकर भाग गए। दोनों युवकों ने भी तीनों शिकारियों का पीछा करते हुए उनके बस्ती पहुंच गए। वहां बस्ती के लोग शिकारियों के पक्ष में खड़े हो गए और युवकों से मारपीट करने लगे। किसी तरह युवकों ने अपने को बचाकर डायल 112 नंबर की पुलिस को मोबाइल से सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस बस्ती में पहुंच गई और एक आरोपित भाई लाल मुसहर को हिरासत में ले लिया और दो अन्य आरोपित फरार हो गए। इसके बाद जमुआं चौकी प्रभारी सच्चिदानंद राय ने उपवनाक्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार उपाध्याय को जानकारी दी। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि एक आरोपित पकड़ा गया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है। मोर को मारने की घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है।
 

संबंधित आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी

पोस्टमार्टम होने के पश्चात राष्ट्रीय पशु अधिनियम के तहत संबंधित आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

- नरेंद्र कुमार उपाध्याय, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी।

 

स्रोत : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-national-bird-hunted-two-peacocks-in-mirjapur-two-escaped-in-custody-20527738.html


Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur