हलिया। थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव में सोमवार सुबह पांच बजे पशुओं को भूसा डालने के लिए उठी महिला ने तीन फीट के मगरमच्छ घर में घुसते देख कर शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से खदेड़कर मगरमच्छ को तालाब में भगाया।
अहुगी कलां गांव के नौडिअहवा बस्ती में रामसागर उर्फ मुलायम तालाब के किनारे कच्चा मकान बनाकर रहता है। सुबह पांच बजे के करीब राम सागर की पत्नी रीता पशुओं को भूसा डालने के लिए घर से बाहर निकली तो देखा कि लगभग तीन फीट का मगरमच्छ उनके घर की तरफ चला आ रहा है। यह देख उसने तुरंत पति को आवाज दी। तो पति रामसागर बाहर आया। मगरमच्छ को घर में घुसते हुए देख उसका होश उड़ गए। पति के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर इकट्ठा हो गए। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को खदेड़ते हुए बगल स्थित तालाब में भगा दिया। प्रधान पति सूर्यभान ने वनविभाग को सूचना दी कि तालाब से मगरमच्छ को बाहर निकालकर अदवा जलाशय में छोड़ दिया जाए। जिससे ग्रामीणों को मगरमच्छ के खतरे से बचाया जा सके। डिप्टी रेंजर रवि दुबे ने बताया कि अहुगी कलां गांव में मगरमच्छ निकलने की सूचना मिली है। वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। मगरमच्छ को तालाब से सुरक्षित निकलवाकर अदवा जलाशय में छोड़ा जाएगा।