VENHF logo-mobile

जंगल से भटककर शहर में पहुंचा बिज्जू (मुश्कबिलाव), करेंट से मरा
मिर्जापुर। जंगल से भटककर दुर्लभ प्राणी बिज्जू बृहस्पतिवार को नगर के बरियाघाट स्थित व्यस्ततम मार्ग पर पहुंच गया। सड़कों पर टहलता बिज्जू लोगों के कौतुहल का केंद्र बन गया। वाहनों के शोर से डरकर वह खंभे पर चढ़ गया और करेंट की चपेट में आ गया। जानकारी होने पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए ले गई।।
शाम के वक्त नगरवासी बरियाघाट की तरफ सैर कर रहे थे कि अचानक बरियाघाट स्थित सड़क पर बिज्जू टहलता दिखा। कुछ देर में लोगों की भीड़ जुटने लगी। संस्कृत महाविद्यालय के सामने स्थित एक बिजली के खंभे पर चढ़ने लगा और करंट की चपेट में आ गया और नीचे आ गिरा। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बिल्ली के रंग रुप व आकार के दुर्लभ जानवर की कोई पहचान नहीं कर पा रहा था। रंग भले ही बिल्ली का रहा पर उसका चेहरा व पूछ घुंघराला था। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसके शव को एक बोरे में भरकर साथ ले गई। दुर्लभ जानवर के बारे में पूछे जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी आरके चौधरी ने बताया कि यह बिज्जू नामक जंगली जीव है। जो बाग-बगीचे अथवा नदियों के किनारे अक्सर पाया जाता है। उन्होंने कहा इस जानवर को अमरुद काफी प्रिय होता है। यह अक्सर वृक्षों पर टहलता रहता है। एक डाली से दूसरी डाली पर छलांग लगाने के चलते संभवत: यह बिजली करेंट की चपेट में आया होगा।
 
स्रोत https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/brock-got-tangled-between-wire-death-due-to-current-mirzapur-news-vns5554479112

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur