मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मधोर गांव निवासी राजरुप मौर्य के कच्चे मकान में कहीं से भटककर शनिवार की देर रात एक मगरमच्छ पहुंच गया। सात फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर घर में चीख पुकार मच गई। मगरमच्छ को घर में देखकर पत्नी मंजू देवी ने परिजनों को बताया। तब जाकर परिजन घर से बाहर निकलकर मगरमच्छ घर में घुसने की जानकारी ग्रामीणों को दी।
मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग के वाचर को दिया। काफी इंतजार करने के बाद लगभग तीन बजे भोर में पहुंची वन विभाग की टीम रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे, डिप्टी रेंजर रवि दूबे, राणा प्रताप सिंह सहित राजाराम वर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, धर्मपाल, चंद्रभान, अंजनी पटेल, मनोज विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार सहित ग्रामीणों ने घर में घुसे मगरमच्छ को बांस के सहारे रस्सी के सहारे काफी मशक्कत के बाद पकड़कर पैदल ही बांस में बांधकर सुरक्षित अदवा नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया।
स्रोत : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/crocodile-enters-mirzapur-house-stir 1/Nov/2020