जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के मधोर गांव स्थित एक मकान में शनिवार की देर रात सात फीट लंबा एक मगरमच्छ घुस गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई। सभी घर से बाहर निकल आए। सूचना के काफी देर बाद भोर में पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे अदवां नदी में लेकर जाकर छोड़ दिया, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
गांव निवासी राजरूप मौर्य का परिवार जब गहरी नींद में सो रहा था तभी उनके कच्चे मकान में एक मगरमच्छ घुस गया। देर रात घर की एक महिला मंजू देवी की नींद खुली तो उसने कमरे में कुछ सुगबुगाहट की आवाज सुनी। टार्च जलाया तो दरवाजे के पास एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया। यह देख डर गई। शोरगुल मचाकर परिवार के लोगों को जगाया। जब मगरमच्छ बरामदे की ओर चला गया तो परिजन घर से बाहर निकल आए। भोर होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के वाचर को इसकी सूचना दी तो वाचर ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। वन विभाग के रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे, डिप्टी रेंजर रवि दूबे, राणा प्रताप सिंह, राजाराम वर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, धर्मपाल, चंद्रभान, अंजनी पटेल, मनोज विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार की टीम पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से घर में घुसे मगरमच्छ को बड़े बांस के सहारे बगल स्थित नाली में गिराकर रस्सी के सहारे बांधकर सुरक्षित अदवा नदी के गहरे पानी में ले जाकर छोड़ दिया।